नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, STATE BANK OF INDIA (एसबीआई) अपने कर्मचारियों को शोक मनाने के लिए छुट्टी (Bereavement Leave) देने जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में पब्लिक सेक्टर का कोई BANK अपने कर्मचारियों की ऐसी छुट्टी देगा। एसबीआई के फैसले का मतलब यह है कि अगर किसी कर्मचारी के परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो अब कर्मचारी छुट्टी ले पाएंगे। इस नियम के तहत 7 दिनों की छुट्टी ली जा सकेगी और यह पेड लीव होगी।
इसके अलावा एसबीआई अपने कर्मचारियों को और भी सुविधाएं देने जा रहा है। एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा, 'बैंक 20,000 रुपये तक के मासिक पेंशन उठाने वाले रिटायर्ड कर्मियों को मेडिक्लेम के प्रीमियम में 75 प्रतिशत की सब्सिडी भी देगा। 20,000 से 30,000 तक की पेंशन उठाने वाले रिटायर्ड कर्मियों को मेडिक्लेम प्रीमियम में 60 फीसदी की छूट दी जाएगी। एसबीआई कर्मचारियों के परिवार का मेडिक्लेम कवर 75 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है।'
प्रशांत ने आगे बताया, 'हम मल्टिनैशनल कंपनियों में लागू छुट्टी के नियमों को फॉलो कर रहे हैं। इससे एंप्लॉयीज को दुख की घड़ी में अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।' नियम के अनुसार परिवार के दायरे में पत्नी, पैरंट्स, सास-ससुर और बच्चे आएंगे। छुट्टी लेने के लिए परिवार के सदस्य का डिपेंडेंट होना जरूरी नहीं है। शोक की स्थिति में ऐसी छुट्टी का लाभ बैंक के स्थायी और अस्थायी दोनों तरह के कर्मचारी उठा सकते हैं।