
दरअसल, यह खबर आजकल ने ब्रेक की थी। विराट कोहली दिसम्बर में कुछ दिनों की छुट्टी पर हैं। वह श्री लंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। टीवीन्यूज आजतक इसी बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि आखिर विराट छुट्टी पर क्यों है और इसी के चलते यह खबर चला दी गई। दावा किया गया कि वो शादी करने वाले हैं। यहां तक कि टीवीन्यूज ने यह भी बता दिया कि निर्धारित तारीखों में फैशन डिजाइनर बुक कर दिए गए हैं।
अंतत: अनुष्का शर्मा को खुद सबके सामने आकर कहना पड़ा है इन तारीखों में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। हालांकि विराट ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। चलिए कोई नहीं, इस गलत खबर से कम से कम ये तो पता चल गया कि दुनिया में कितने लोग विराट और अनुष्का की शादी का इंतजार कर रहे हैं।