डेस्क। क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने आज एक साथ 2 रिकॉर्ड अपने खाते में दर्ज करा लिए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 16000 रन पूरे करने का खिताब भी अपने नाम दर्ज करा लिया। आज वो श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे थे। इस मैच में 25वां रन बनाते ही उन्होंने पहला रिकॉर्ड बनाया और 39वां रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विराट अब 5000 क्लब में शामिल हो गए। वह ऐसा करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 63वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने महज 52 गेंदों पर शानदार अर्धशतक लगाया। सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में वह तीसरे नंबर पर हैं। सुनील गावसकर ने 53 और वीरेंद्र सहवाग ने 59 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि सचिन तेंडुलकर 67वें मैच में यहां तक पहुंचे थे। हालांकि इनिंग की बात करें तो सचिन विराट से आगे हैं।
विराट ने टेस्ट मैचों में करीब 52 की औसत से रन जुटाए हैं। क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में वह 19 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में विराट 202 मैच में 9030 रन बना चुके हैं, जिसमें 32 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।
विराट से पहले भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावसकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, दिलीप वेंगेसकर, मोहम्मद अजरुद्दीन, जीआर विश्वनाथ और कपिल देव 5000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16000 रन पूरे करने के मामले में विराट सबसे तेज साबित हुए। विराट ने महज 350 पारियों में इस आंकड़े को छुआ। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर हाशिम अमला को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 363 पारियों में इतने रन बनाए थे। जबकि ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर ने क्रमश: 374 और 376 पारियों में ऐसा किया था।
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 63 मैच खेले हैं। इनमें से उन्होंने 32 मैच भारतीय मैदान पर जबकि 31 मैच विदेशी मैदान पर खेले। विराट ने भारतीय मैदान पर 50 टेस्ट पारियों में 59.72 की औसत से कुल 2600 से अधिक रन बनाए जिसमें 9 बार शतकीय पारी खेलीं और 2 पारियों नें शून्य पर भी आउट हो गए। विदेशी जमीन पर विराट ने 54 टेस्ट पारियों में 45.13 की औसत से 2347 रन बनाए और 4 बार शून्य पर पविलियन लौटे।