VIRAT KOHLI: जून 2016 से जारी है जादू | CRICKET NEWS

नई दिल्ली। विराट कोहली ने एक बार फिर दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 243 रन बनाए हैं। वो श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे थे। इसी के साथ उन्होंने 17 महीनों में 6 डबल सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली का बल्ला इन दिनों छप्पर फाड़कर रन उगल रहा है। हम आपको बता दें कि कोहली का यह जादू शुरू से नहीं था। जून 2016 से अचानक बदलाव आया और वो एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। 

जून 2016 से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम 23 हाफ सेंचुरी और 11 शतक थे लेकिन इस तब तक उन्होंने कोई दोहरा शतक नहीं जमाया था। हालांकि इस दौरान भी हाफ सेंचुरी को सेंचुरी में बदलने की कोहली की रफ्तार शानदार थी लेकिन 2016-2017 में उन्होंने अपने खेल को एक अलग ही मुकाम पर ले गए। 

भारतीय कप्तान ने जुलाई 2016 के बाद से 11 बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया है और इनमें से 9 को वह सेंचुरी में बदल पाए हैं। शतक बनाना जहां एक ओर कोहली की आदत बन गई है कमाल की बात यह है कि इन 9 में से छह को उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया है। 

जी, कोहली ने अपनी पहली डबल सेंचुरी जुलाई 2016 में ऐंटिगा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगाई थी। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के नाम छह दोहरे शतक हो चुके हैं। दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन श्री लंका के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का छठा दोहरा शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने सर्वोच्च स्कोर 235 को भी पीछे छोड़ दिया। दिल्ली में उन्होंने 243 रनों की पारी खेली। टेस्ट में 20 शतक बना चुके कोहली अब बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक बना चुके हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 5 दोहरे शतकों का रेकॉर्ड तोड़ दिया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });