
स्पेन के पोंटेवेद्रा शहर की अपील अदालत ने पिता को यह अधिकार देते हुए कहा, 'वाट्सएप सहित सोशल मीडिया से जुड़ी हर वेबसाइट पर माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधि पर नजर रखने का अधिकार है तभी वह बच्चों को कुछ गलत करने से रोक सकेंगे।'
इससे पहले एक निचली अदालत ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा था कि अपनी बेटी के वाट्सएप चैट पढ़ना बच्चों की निजता के अधिकार का हनन है। कानून के मुताबिक इस अपराध के लिए चार साल की सजा और जुर्माना हो सकता है।