
सोमवार की दोपहर एक यात्री बस मधुसूदन गढ़ से गुना शहर आ रही थी। ड्राइवर बस को काफी स्पीड में भगा रहा था। बस ग्राम कोड़रा के पास अचानक पलट गई। इसके बाद अंदर फंसी सवारियों में चीख पुकार मच गई। वह बचाव के लिए चीखने लगे स्थानीय लोगों की मदद से कई घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक महिला धापू बाई एवं 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
नाराज लोग बस में आग लगाने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस ने रोका है। बताया जा रहा है कि यहां पर रोड बेहद खराब है, इसी रोड पर दो दिन पहले भी एक बस हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोग घायल हो गए थे। बस एक्सीडेंट के बाद नाराज लोगों ने रोड जाम कर दी है। उनका कहना है कि रोड खराब है, लेकिन इसे बनाया नहीं जा रहा है। बस के अंदर लोग फंसे रह गए और चिल्लाते रहे, ग्रामीण लोग पहुंचे और उन्होंने लोगों को बाहर निकाला।