
गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्म पद्मावत को बैन कर दिया गया है। इसलिए जनता को इस फिल्म का विवादित घूमर गाना भी नहीं बजाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करता है तो कृपया पुलिस को बताएं। कानून अपने हाथ में लेकर कोई कार्रवाई ना करें। मप्र में घूमर गाना बजाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्थित सेंट पॉल स्कूल के सांस्कृतिक समारोह में घूमर डांस की प्रस्तुति की जा रही थी कि तभी श्री राजपूत करणी सेना ने कार्यक्रम स्थल पर हमला कर दिया। तोड़फोड़ की। जिससे प्रस्तुति देने वाली छात्राओं में दहशत बैठ गई। कहा जा रहा है कि एक छात्रा इस दौरान चोटिल भी हुई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब लगता है कि स्कूल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।