
जयपुर के पारीक कॉलेज में हेडकांस्टेबल से सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नती के लिए ली जा रही परीक्षा में कुल 249 हेडकांस्टेबल शामिल हुए लेकिन पुलिसकर्मियों ने यहां पास होने के लिए नकल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना कमिश्नरेट के हेडक्वार्टर एसपी गौरव श्रीवास्तव के पास पहुंच गयी।
एसपी गौरव ने उसके बाद एक फ्लाइंग टीम को पारीक कॉलेज भेज दिया। फ्लाइंग की टीम ने 11 पुलिसकर्मियों को चिटों से चीटिंग करते पकड़ा। सभी 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।