कमलनाथ: 125 करोड़ का बंगला, 23 कंपनियां और अकूत दौलत - Kamalnath business and property

भोपाल।
छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद चुने गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ राजनीति में आने से पहले क्या करते थे, शायद ही किसी को मालूम हो लेकिन ये सबको मालूम है कि 34 साल की उम्र में इंदिरा गांधी की कृपा से वो मप्र की छिंदवाड़ा सीट से सांसद चुने गए और 9 बार से सांसद हैं। कमलनाथ मप्र में कांग्रेस की ओर से सीएम कैंडिडेट के दावेदार हैं। आइए जानते हैं, जनसेवा के लिए राजनीति में आए कमलनाथ और उनके परिवार ने क्या कुछ कमा लिया है: राजनीति के दिग्गजों में सबसे महंगा बंगला कमल नाथ का है। उन्होंने 2005 में दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में जो बंगला खरीदा था, उसकी कीमत आज 125 करोड़ रुपए है। 

पॉलिटिक्स में उतरे सेलेब्स के बंगलों से कंपेरिजन करें, तो कमल नाथ का बंगला अमिताभ बच्चन के वत्स, प्रतीक्षा और जलसा (ऑनपेपर्स) बंगलों से महंगा है। यही नहीं, मथुरा, यूपी से सांसद पूर्व एक्ट्रेस हेमा मालिनी का बंगला (जो कि उनके हसबैंड धर्मेंद्र के नाम है) भी 90 करोड़ का है। 125 करोड़ के बंगले के अलावा कमल नाथ का दिल्ली के सुल्तानपुर में 32 करोड़ रुपए का बंगला भी है। राजधानी के पंचशील पार्क में इनका 14 करोड़ का एक फ्लैट भी है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र छिंदवाड़ा में बना बंगला 1.44 करोड़ का है, जिसे इन्होंने 1990 में खरीदा था।

कमल के लिए पॉलिटिक्स में उतरी थीं वाइफ

कमल नाथ की वाइफ अल्का भी पॉलिटिक्स से जुड़ी हुई हैं। 1996 में वो कमल नाथ की लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से सांसद चुनी गई थीं। तब उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ अपने पति के लिए चुनाव लड़ी हैं। प्रोफेशन से बिजनेसवुमन अल्का ने डलहाउजी, हिमाचल प्रदेश के सेक्रेड हार्ट कॉलेज से बी.ए. किया है। वो भोपाल की रहने वाली हैं। दोनों के दो बेटे हैं- नकुल और बकुल नाथ। इन दोनों के नाम से ही अल्का की कंपनियां हैं- नकुल सिक्युरिटीज और बकुल होल्डिंग प्रा. लि.।

23 कंपनियों का मालिक है नाथ परिवार

ये हैं वो कंपनियां जिसमें कमलनाथ के परिवार वाले मालिक/डायरेक्टर हैं। 
  • SPAN PLANTATIONS PRIVATE LIMITED
  • SPAN AGRO PROPERTIES PVT LTD
  • EMC STEELAL LTD
  • GREEN VALLEY PROPERTIES PRIVATE LIMITED
  • NEELKAMAL REALTY PRIVATE LIMITED
  • SHAKA PROPERTIES PVT.LTD.
  • SPAN LEISURE PROJECTS PRIVATE LIMITED
  • SPAN MOTELS PRIVATE LIMITED
  • NAKUL SECURITIES PRIVATE LIMITED.
  • SHAKA ESTATE & FINANCE PVT.LTD.
  • UNIQUE TECHNOBUILD PRIVATE LIMITED
  • ROBINSON REALTY PRIVATE LIMITED
  • INTERNATIONAL MANAGEMENT TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED
  • NETVANTAGE TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED
  • MAGNUM ASSOCIATES PRIVATE LIMITED
  • INTENSE MANAGEMENT TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED
  • SPAN AIR PRIVATE LIMITED.
  • GREENHILL PROPERTIES PRIVATE LIMITED
  • RAM KANTA PROPERTIES PVT LTD
  • CENTENARY TRADING PRIVATE LIMITED
  • BAKUL HOLDINGS PRIVATE LIMITED.
  • NETVANTAGE TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED
  • ALZO INVESTMENTS PRIVATE LIMITED 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });