
एएसआई अरविंद सिंह के मुताबिक दुर्गेश विहार में रहने वाली 26 वर्षीय युवती प्रियंका ठाकुर मॉडलिंग करने के साथ शार्ट मूवी और टीवी एड में काम करती है। करीब तीन महीने पहले उसने डायरेक्टर नरेंद्र साहू के साथ काम किया था। डायरेक्टर नरेंद्र टीवी एड और शार्ट मूवी बनाने का काम करते हैं। दोनों एक ही डायरेक्टर के पास काम करती हैं।
मॉडल को अधिक काम मिलने से नाराज होकर उसकी मूवी में काम करने वाली दूसरी मॉडल सुमेरा खान ने इंडिविजुअल मूवीज शूट इर्न्फाेमेशन नाम के व्हाट्सएप गु्रप में मॉडल को लेकर अश्लील मैसेज और गाली गलौच कर दी। इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने सुमेरा खान के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।