
आईसीयू में लगी आग से 2 मरीजों की मौत हो गई। शोर के बाद बाकी मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाला गया। आग व धुआं देखकर अस्पताल में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 4 बजे आईसीयू में आग लग गई। हॉस्पिटल स्टाफ ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आईसीयू के अंदर कई मरीज मौजूद थे।
जब तक मरीजों को निकाला जाता इससे पहले ही दम घुटने से बदायूं की रहने वाली राजबाला और मंगला देवी की मौत हो गई। वहीं, गंभीर हालत में शांति देवी को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंध पर आग से निपटने के इंतजाम न होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्टेडियम रोड स्थित साईं अस्पताल में कुछ समय पहले भी एसी का कम्प्रेशर फटने से एक मरीज की मौत हो गई थी।