
बताया जा रहा है कि बस काफी रफ्तार में थी। वो डिवाइडर के ऊपर चढ़कर पलट गई। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दें कि इस इलाके में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्राइवेट बस संचालक और प्रशासन की लापरवाही के कारण हादसों का क्रम लगातार जारी है। बस में कोहरे को काटकर राह दिखाने वाली कोई लाइट नहीं थी। दिसम्बर 2017 में ही यहां एक बड़ा हादसा हो चुका है फिर भी प्रशासन ने कोहरे में वाहनों की स्पीड नियंत्रण हेतु बेरिकेटिंग तक नहीं की है।