भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आधे से ज्यादा टीआई के खिलाफ निंदा की कार्रवाई की गई है। डीआईजी संतोष सिंह के आदेश में सभी टीआई की सर्विस बुक में निंदा की कार्रवाई अंकित करने का जिक्र है। डीआईजी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में लापरवाही बरतने वाले 20 टीआई के खिलाफ निंदा की कार्रवाई की है। आरोप है कि इन सभी पुलिस इंस्पेक्टर्स ने अपने कर्तव्य में लापरवाही बरती।
इन टीआई पर कार्रवाई
-कमला नगर के TI आशीष भट्टाचार्य,
-कोहेफिजा TI अनिल वाजपेयी,
-शाहपुरा TI जितेंद्र पटेल,
-टीटीनगर TI हेमंत चौहान
-हनुमानगंज TI जितेंद्र पाठक,
-टीलाजमालपुरा TI आशीष पवार,
-हनुमानगंज TI सुदेश तिवारी,
-निशातपुरा TI एस एन सिंह,
-बागसेवनिया TI ललित डागुर,
-रातीबड़ TI अशोक गौतम
-बैरागढ़ TI सुधीर अरजरिया,
-गांधी नगर TI कुलदीप खत्री
-बैरसिया TI एचसी लाडिया,
-छोलामंदिर TI पंकज द्विवेदी
-अशोका गार्डन TI वीरेन्द्र चौहान,
-बजरिया TI डीपी सिंह
-कोलार TI आर एस ठाकुर,
-परवलिया TI जीएस महोविया का नाम शामिल हैं.