भारती एयरटेल और आइडिया ने अपने TARIFF PLANS में बदलाव किया है, दोनों टेलीकॉम ऑपरेटरों ने ये बदलाव जियो के नए ऑफर्स के बाद किया है। एयरटेल ने 448 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ाई है तो दूसरी तरफ आइडिया ने 449 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ाई है। दोनों कंपनियों के ये प्लान देशभर के लागू हैं और प्री-पेड ग्राहक इनका फायदा उठा सकते हैं।
एयरटेल ने क्या दिया
सबसे पहले भारती एयरटेल के 448 रुपये वाले टैरिफ प्लान की बात करें तो इसमें 82 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है। पहले इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की थी। वहीं 509 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों से बढ़ाकर 91 दिन कर दिया गया है। इनमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 100SMS और एयरटेल सर्विस का प्रीमियम एक्सेस शामिल है।
आइडिया का प्लान भी बदला
दूसरी तरफ आइडिया के प्लान्स की बात करें तो 449 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी अब 82 दिनों की कर दी गई है। जोकि पहले 70 दिनों की थी। वहीं अब 509 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 91 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इन प्लान्स में भी अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100SMS और आइडिया के डिजिटल कंटेट ऐप का प्रीमियम एक्सेस दिया जाएगा।
जियो ने जड़ा है छक्का
जियो के प्लान्स की बात करें तो पहले जियो के पास 199 रुपये, 399 रुपये, 459 रुपये और 499 रुपये के प्लान थे। अब इन प्लान की कीमत 50 रुपये तक कम कर दिए गए हैं लेकिन फायदे बिलकुल पहले की ही तरह हैं। अब 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसे फिलहाल भारतीय टेलीकॉम इतिहास का सबसे सस्ता प्लान कहा जा सकता है।
अब दूसरे प्लान्स यानी 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इन सबमें प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है. हालांकि इनकी वैलिडिटी अलग-अलग है. 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 399 रुपये वाले प्लान की 84 दिनों की और 449 रुपये वाले प्लान की 91 दिनों की वैलिडिटी रखी गई है.
इसके बाद अब प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान की बात करें तो इसमें चार नए प्लान 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये के हैं. 198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की, 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 448 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की और 498 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की रखी गई है.