विवाह सम्बंध करने वाले सभी परिवारों को इस बार अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि नये वर्ष 2018 मे केवल 30 शुभ विवाह के मुहूर्त हैं। पिछले तीन वर्षों मे ये सबसे कम मुहूर्त हैं। इसका मुख्य कारण गुरु शुक्र का अस्त होना है, जनवरी मे सूर्य शुक्र के पास रहेगा तो शुक्र अस्त हो जायेगा। वहीं समस्त मांगलिक कार्यों के कारक देवगुरु तुला राशि मे हैं, वर्ष अंत मे ये अपनी राशि परिवर्तित कर वृश्चिक राशि मे जायेंगे। इसी लिये अधिकतर पंचांगो मे जुलाई के बाद विवाह मुहूर्त नही हैं। यानी आप शादी विवाह के लिये जुलाई तक तैयारी कर ले।
वर्ष 2018 मे विवाह मुहूर्त
जनवरी -कोई मुहूर्त नही।
फरवरी -24
मार्च -1,5,6,8,10,12
अप्रेल -18,19,20,24,25,27,28,29,30।
मई -1,4,5,6
जून -18,19,21,23,25,27,28
जुलाई -5,10,11
ध्यान रहें जनवरी मे शुक्र अस्त के कारण कोई विवाह मुहूर्त नही है। 15 मार्च से 15 अप्रेल मे सूर्यदेव गुरु की मीन राशि मे होंगे इसीलिये विवाह नही होगा। इसीलिये पहले ही तैयारी कर लें,बिना शुद्ध मुहूर्त के विवाह भविष्य के दृष्टि से हानिकारक होता है।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931