
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अपने छात्र जीवन में निकाली गयी ‘‘नर्मदा अध्ययन यात्रा’’ एवं नर्मदा संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी नर्मदा सेवा यात्रा के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हमारी नदियों के संरक्षण के लिए संत, समाज एवं सरकार का सहयोग जरूरी है।
सम्मेलन में आंधप्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं पंचायती राज ग्रामीण विकास मंत्री श्री नारा लोकेश, विदेश मंत्रालय सचिव श्री ज्ञानेश्वर मूले, गुजरात के अपर मुख्य सचिव (राजस्व विभाग) श्री पंकज कुमार, डीएमआरसी प्रवक्ता श्री अनुज दयाल भी डाॅ. कलाम पुरस्कार से सम्मानित हुए। समारोह में विभिन्न सेवाओं, सिविल सोसायटी सदस्य तथा भारत वर्ष से चुने हुए प्रतिभावान छात्र शामिल हुए।