
उन्होंने कहा कि मुंगावली और कोलारस में कांग्रेस की जीत तय है। अटेर और चित्रकूट से भाजपा की हार शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि मु्ंगावली और कोलारस में 24 फरवरी को हो रहे उपचुनाव से भाजपा की विदाई की शुरुआत हो जाएगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश में मुंगावली और कोलारस उपचुनाव को मप्र विधानसभा चुनाव 2018 का सेमिफाइनल माना जा रहा है। यहां दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों से आगे, सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन सीटों के नतीजे तय करेंगे कि सिंधिया और शिवराज का अपनी अपनी पार्टी में भविष्य क्या होगा। कहा यह भी जा रहा है कि मुंगावली में कांग्रेस और कोलारस में भाजपा ने कमजोर केंडिडेट उतारा है।