
DPI ने निर्देशित किया है कि BOARD EXAM को छोड़कर शेष सभी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र एवं मूल्यांकन पद्धति में इस प्रकार के परिवर्तन किए जाएं कि समय रहते परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकें। इसमें कोई विलम्ब ना हो। इतना ही नहीं जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 1 अप्रैल तक जारी नहीं होगा उन्हे भी अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश (PROVISIONAL ADMISSION) दे दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 10th की परीक्षाओं का परिणाम 1 अप्रैल तक नहीं आ पाएगा।
कुल मिलाकर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल (MP EDUCATION BOARD) से मान्यता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों के पास अब केवल जनवरी का माह ही शेष रह गया है। पिछले दिनों विभिन्न त्यौहार एवं सरकारी कार्यक्रमों के चलते सरकारी स्कूलों के काफी अवकाश हो चुके हैं। इन दिनों 2.50 लाख अध्यापक हड़ताल की धमकी दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में सबकुछ समय पर सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती होगा।