
भोपाल में पुलिस के सामने कार जलाई
FILM PADMAVAT 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इसके एक दिन पहले BHOPAL में फिल्म का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भोपाल में एक कार जला दी, जबकि INDORE में टायर जलाकर चक्काजाम किया गया। भोपाल में JYOTI TALKIES (JYOTI CINEPLEX) के सामने MARUTI SWIFT CAR को जलाया गया। मौके पर सैंकड़ों प्रदर्शनकारी मौजूद थे। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई आगजनी के बाद अफरातफरी मच गई। करीब आधा घंटे तक हालात तनावपूर्ण रहे।
इंदौर में राजपूतों की वीरता पर उठाए सवाल, हंगामा
प्राफेसबुक पर इमरान शेख नामक एक युवक ने राजपूतों की वीरता पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। हिन्दू जागरण मंच के विभाग उपाध्यक्ष राजा कोठारी, शैलेन्द्र महाजन और कपिल ठाकुर के नेतृत्व में लोग कनाड़िया रोड स्थित इक्यूटस बैंक के दफ्तर के सामने एकत्रित हो गए। यह युवक इक्यूटस बैंक में काम करता है।
इंदौर में टायर जलाए, चक्काजाम
दूसरी ओर मधुमिलन टाकीज के पास सिख समाज के लोगों ने संजय लीला भंसाली का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह इंदौर के पास यशवंत सागर पर समाज के लोगों ने टायर जलाकर चक्का जाम किया। इसके चलते काफी समय तक इंदौर-देपालपुर मार्ग जाम रहा। इंदौर में ही महू के किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिगडंबर में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के युवा एबी रोड पर एकत्र हुए और पुतला दहन किया साथ ही चक्काजाम भी किया।