![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiU8swDN-bk2JKMs-dB35JZN8imN7T_IU9k9-vne574tS86DrRHlmMImWrjCykpVtYarp_rjvoo2sU1N66q2zT2ARKiBF0Y1VqfKJlnrsOBWkojKQBjaK5BHou1VbFDAdcv7N5mD0ClyR4/s1600/55.png)
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुछ लोग पेंगोलिन बेचने की फिराक मे बाईक से घूम रहे थे। सूचना पर जब तलाशी ली गई तो कमल सिंह की बाईक से जिदां पेंगोलिन बरामद हुआ। जिसे जप्त कर लिया गया। मामले की विवेचना उप वनमंडल अधिकारी जे.के वरकडे कर रहे है। यह उल्लेखनीय हैं कि पेगोंलिन अति संरक्षित वनप्राणी की श्रेणी मे आता है जिसे आईवीसीएन द्वारा रेड लिस्ट जारी कर अति दुर्लभ माना हैं। लेकिन कुछ लोग अंधविश्वास के चलते इसका शिकार कर तंत्र विद्या और दवाईयों मे उपयोग कर ते है। यह भी पता चला है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसकी शल्कों का उपयोग बुलेट प्रूफ्र जॉकेट बनाने मे किया जाता है जिसकी कीमत लाखों में होती है।
चीन और वियतनाम के कई रेस्टोरेंट में पहले ज़िंदा पैंगोलिन की मेहमानों की टेबल पर नुमाइश की जाती है। फिर उन्हीं के सामने इसे काटा जाता है, ताकि इसके गोश्त के ताज़ा होने का यक़ीन दिलाया जा सके। लोग अपनी SEX POWER बढ़ाने के लिए इस जानवर का मांस खाते हैं।