![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhjF52Yqdoz_7sEbpP4c2LGmPwm9qQtxgOjUSn5PZG67QzsKia6KyxwPfjelMFtRDi_zbm2bWDKtyP3vkJCmJOBSJc-3fb5MQMwSzRfbWmGDZ4diwqTlP8ffuvHayNdcbuAEtCy6ynPzS0/s1600/55.png)
हर साल पाँच हजार युवाओं को रोजगार दिलाने की योजना है। इन्हें प्रतिमाह 60 हजार रूपये और अन्य सुविधाएँ मिलेंगी। इनकी आवासीय ट्रेनिंग का खर्च भी वे खुद उठाएंगे। इस पर लगभग 10 करोड़ रूपये खर्च करेंगे। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से इस तरह की चर्चाएँ फ्रेंड्स ऑफ एमपी कॉन्क्लेव'' इंदौर में विदेशों में रहने वाले प्रदेश के उद्यमियों के साथ हुईं। उद्यमियों ने प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की। अधिकारियों ने इन्हें विस्तार से विभागीय योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी।
संचालक, तकनीकी शिक्षा श्री वीरेन्द्र कुमार से अमेरिका की कंपनी अमेरिकन हॉस्पिटेलिटी की एमडी सुश्री संहिता अग्निहोत्री ने अमेरिका में इस क्षेत्र में जॉब दिलवाने तथा जीएम ग्लोबल कम्यूनिटीज सुश्री ऋषि मेहता ने इंदौर और भोपाल में इंक्यूवेशन सेंटर खोलने की इच्छा व्यक्त की।