भोपाल। वो कोई मेला या प्रदर्शनी नहीं थी। उसका उद्देश्य व्यवसायिक नहीं था। अपनी मांग सरकार के सामने रखना, सरकार को उसके वादों की याद दिलाना, अपने अधिकारों की मांग करना और सरकारी नीतियों का विरोध करना भारतीय नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है। इसी के लिए तो अंग्रेजों से लड़ाई करके आजादी हासिल की थी परंतु मप्र की राजधानी भोपाल में ऐसा करने के लिए सरकार को शुल्क देना पड़ता है। आजाद अध्यापक संघ (AZAD ADHYAPAK SANGH) की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान (SHILPI SHIWAN) सहित 4 महिला अध्यापकों ने CM SHIVRAJ SINGH को उनका वादा याद दिलाने के लिए मुंडन (MUNDAN) कराया था। इसके लिए उन्हे 1.40 लाख रुपए शुल्क चुकाना पड़ा। बताया जा रहा है कि शिल्पी ने यह किराया अपनी चेन एवं अध्यापक शिवराज वर्मा ने उनकी पत्नी द्वारा दी गई अंगूठी गिरवी रखकर चुकाया।
राजधानी में शनिवार को आजाद अध्यापक संघ ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) के जम्बूरी मैदान में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान महिला अध्यापकों ने भी सिर मुंडवा लिया था। भोपाल जिला प्रशासन ने उन्हे अपने स्वामित्व वाली जमीन पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी और भेल की जमीन जंबूरी मैदान भेज दिया। यहां भेल ने उन्हे 1.44 लाख रुपये का बिल थमा दिया। यह मैदान का किराया है जो मेले या प्रदर्शनी जैसी व्यवसायिक गतिविधियों के लिए तय किया गया है।
आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी सिवान ने मंगलवार को कहा, 'हमें पहले तो आंदोलन की अनुमति देने में प्रशासन ने आनाकानी की, उसके बाद शहर के भीतर स्थित मैदानों को आवंटित करने की बजाय भेल के जम्बूरी मैदान जाने को कहा। वहां पता चला कि लगभग 80 हजार रुपये किराया लगेगा। शिल्पी की मानें तो, वे जम्बूरी मैदान का किराया सुनकर ही चौंक गईं, क्योंकि उनका यह पहला अनुभव था। वह कहती हैं कि लोकतंत्र में आवाज उठाने का अधिकार हमें संविधान ने दिया है, और उसके लिए कीमत अदा करना पड़े, यह दुखदायी है।
उन्होंने बताया, 'हमने सहयोगियों के साथ मिलकर किसी तरह 80 हजार रुपये का इंतजाम किया। बाद में भेल प्रबंधन ने 1.44 लाख रुपये मांगे। तब मुझे अपनी चेन और साथी अध्यापक शिवराज वर्मा को अपनी अंगूठी गिरवी रखनी पड़ी।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत शिवहरे ने कहा, 'अध्यापकों के आंदोलन को विफल करने की सरकार से लेकर जिला प्रशासन तंत्र तक ने हर संभव कोशिश की, मगर हमने भी ठाना था कि आंदोलन करके रहेंगे। जब शहर के मैदान आवंटित नहीं किए गए और भेल का जम्बूरी मैदान दिया गया, तब उसका किराया चुकाने के लिए कई अध्यापकों ने अपने बैंक खातों से एटीएम के जरिए 10-10 हजार रुपये निकालकर सहयोग किया। इस सहयोग के चलते ही यह आंदोलन सफल हो सका। आंदोलन स्थल के किराए के अलावा टेंट और माइक का खर्च हमें अलग से लगा।
राज्य के अध्यापक शिक्षा विभाग में अपना संविलियन, अनुकंपा नियुक्ति और बीमा सहित अन्य सुविधाएं चाहते हैं, जो अन्य शासकीय कर्मचारियों को हासिल हैं। इसके लिए उनका आंदोलन वर्षों से चल रहा है। उसी क्रम में आजाद अध्यापक संघ ने भोपाल में आंदोलन किया। शिल्पी सिवान अपनी सोने की चेन गिरवी रखने की मजबूरी से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 14 साल से भाजपा की सरकार है, इसलिए उसे गुरूर हो गया है, वह मनमानी पर उतर आई है। लोकतंत्र में जनता के अधिकार और संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को भी कुचलने में उसे गुरेज नहीं हो रहा है। आने वाला समय उसे इन सब कारनामों का जवाब देगा।
अध्यापकों के अनुसार, वे बीते तीन माह से अपने आंदोलन के लिए जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे थे, मगर प्रशासन आंदोलन को विफल करने का मन बना चुका था। लिहाजा उसने नीलम पार्क, शाहजहांनी पार्क, दशहरा मैदान आवंटित नहीं किया। आखिर में जम्बूरी मैदान देने को राजी हुआ। प्रशासन को आशंका थी कि, इतनी रकम ये अध्यापक दे नहीं पाएंगे, लिहाजा आंदोलन होगा ही नहीं।
आखिरकार आंदोलन हुआ और महिला अध्यापकों तक ने अपना सिर मुंडवाकर जिस तरह का आक्रोश दिखाया, उससे सरकार की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं। इस घटना से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'महिला हितैषी' की छवि को धक्का लगा है।