![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiNIkYGJd769QLu2Jk9WuEedfGGwqsHAs6Ch8gAo2Xg4EqqfI7xKC5XBcNJJqqq589MYmlXCJHU7Vm26j-1L-09LX2GbtunCMMhH46bnIRrdQBRQ60UE-tbGCo_e0O5bBUIg0-wBNscGQY/s1600/55.png)
जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले के पाटन ब्लाक के प्राथमिक शाला मोहला, जन शिक्षा केन्द्र बोरिया में पदस्थ देवेंद्र बिसेन अपने अध्यापक साथियो के साथ 20 जनवरी शनिवार की शाम को अध्यापक रैली में शामिल होने जम्बूरी मैदान भोपाल गए थे। जिसके बाद रविवार को 21 जनवरी को रैली में शामिल होकर लौट रहे अध्यापक देवेंद्र बिसेन की मदन महल स्टेशन के आसपास दुर्घटना में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिसकी सूचना साथियों ने दूसरे अध्यापकों को दी। इस घटना के बाद से समस्त शिक्षको में मातम फैल गया। मृत अध्यापक मूलतः जिला BALAGHAT, ब्लाक हट्टा, ग्राम लिमदेबाड़ा के रहने वाले थे जो JABALPUR जिले के कटंगी से पांच किमी दूर मोहला स्कूल में पदस्थ थे। जिनका पोस्टमार्टम जबलपुर के मेडिकल में होगा।
हादसे में पैर कटे, घिसटता चला गया
इस हादसे में मृत अध्यापक के पैर कट गए और सिर में गंभीर चोटें आई, सम्भवतः ट्रेन से गिरने पर यह दुर्घटना हुई। जो गिरने बाद कुछ दूरी तक ट्रेन में ही फंस कर घिसट गया था जिसकी वजह से अत्यधिक खून बहने, सिर में और अंदरूनी चोटें लगने के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि रात में आठ बजे अध्यापक ने लौटते समय अपने साथियों से फोन पर रैली के संदर्भ में बात भी की थी लेकिन आज सुबह यह दर्दनाक हादसा होने से सभी साथी शिक्षको में शोक की लहर छा गई।