
जांच में सामने आया है कि होटल मालिक संजय गुप्ता ने होटल के कर्मचारी का सत्यापन नहीं कराया था। इस सम्बंध में होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नगर पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली महिला अधिकारी ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया है कि वो कंपनी के काम से बरेली आई थी। वे सिविल लाइन्स के अमाया होटल में रुकी थी।
मंगलवार की रात को वेटर रविकुमार महिला अधिकारी के कमरे में खाना देने आया और जब वह बर्तन लेने रात 11 बजे आया तब वेटर ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने युवती को पकड़ कर अभद्रता की। युवती ने शोर मचा दिया और होटल का स्टाफ मौके पर आ गया।