
इस खबर आपके लिए इसलिए जरूरी है कि इसे पढ़कर आप आने वाले समय में आपके बैंक खाते में होने वाले किसी भी नुकसान से बच सकते हैं. यदि आपका खाता SBI, ICICI या HDFC बैंक में है और आपने संबंधित बैंक का एप डाउनलोड कर रखा है तो यह आपके लिए रिस्की साबित हो सकता है. ग्लोबल IT सिक्योरिटी कंपनी क्विक हील सिक्युरिटी लैब ने एक एंड्रायड बैंकिंग ट्रोजन के बारे में जानकरी दी है.
इस खतरनाक ट्रोजन ने 232 से भी अधिक बैंकिंग एंड फाइनेंस एप को निशाने पर लिया हुआ है. इसका नाम एंड्रायड.बैंक.ए9480 (Android.banker.A9480) है. यह मालवेयर आपकी गोपनीय जानकारी को चुराने के लिए एसएमएस और फेक नोटिफिकेशन का सहारा ले रहा है. यह मालवेयर आपका इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जानकारी चुरा सकता है.
एक बार यह जानकारी किसी दूसरे के हाथ लगी तो यह बहुत ही रिस्की हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक फेक फ्लैश प्लेयर एप के जरिए भी आपको परेशान कर सकता है. इस खतरनाम मालवेयर की जद में HDFC, ICICI, IDBI, SBI और एक्सिस बैंक सहित कई बड़े बैंक शामिल हैं. रिपोर्ट में इसमें 12 बड़े बैंकिंग एप बताए जा रहे हैं. खासतौर से इस ट्रोजन का निशाना बैंकिंग और क्रिप्टो करेंसी एप हैं.
एक बार यूजर को टारगेट करने के बाद इस ट्रोजन के माध्यम से फेक नोटिफिकेशन लॉगिन और पासवर्ड एंटर करने के निर्देश दिए जाते हैं, जिसके जरिए हैकर आपकी लॉगइन से जुड़ी जानकारी को आसानी से चुरा सके. यूजर्स को सलाह दी गई है कि वह थर्ड पार्टी एप, SMS और मेल के जरिए मिलने वाले अनजान लिंक से बचकर रहें.