![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjxyoK52vH-QVeBqNqOMcx38y4Eup37kBrnklo457n2yh15O5hkuV84x2N41csQ1Vi7FxWJT4dTBuRSVaIJ-y-F85mGs7owVXahyKVExLOeTeQcw7HbVKchb3C7ezQkm_r32nyUNEUv2OE/s1600/55.png)
इस बार बड़वानी की राजपुर नगर निकाय सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही क्योंकि कांग्रेस के नानेश चौधरी को क्षेत्र से कांग्रेस विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष रहे बाला बच्चन का समर्थन था। उन्होंने नानेश के समर्थन में लगातार प्रचार किए। वहीं बीजेपी से खरगोन-बड़वानी सांसद सुभाष पटेल के लिए भी यह सीट प्रतिष्ठा का विषय थी। क्योंकि बीजेपी प्रत्याशी पप्पू मुकेश कुशवाह को उनका समर्थन था।
शनिवार को आए चुनाव परिणाम में कांग्रेस के नानेश चौधरी थोड़े अंतर से भाजपा पप्पू पानवाले से हार गए। यह अंतर 100 से भी कम है। निर्दलीय प्रत्याशी मंजू राजेंद्र मालवीय का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी नानेश चौधरी हार की वजह उन्हें मान रहे हैं। इसलिए उसने अपने दो भतीजों आकाश और विक्की चौधरी के साथ मिलकर घर के बाहर बने मेरे चुनाव चिंह मटका को आग के हवाले कर दिया। राजेंद्र ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि दो लोग बाइक से मुंह बांधकर मेरे घर के पास आकर रुके और फिर एक बाइक से उतरकर मेरे चुनाव चिंह मटका के पास पहुंचा। उसने पहले मटका पर पेट्रोल डाला और दूसरे ने माचिस की टीली फेंककर आग लगा दी। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।
आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आवाज सुन परिजन भी बाहर आए और आग बुझाने की कोशिश की। राजेंद्र मालवीय की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि मंजू के पति राजेंद्र मालवीय इसके पहले कांग्रेस से नगर परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मंजू के चुनाव में खड़े होने से कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है। क्योंकि हार का मार्जिन 100 मतों के करीब है।टीआई बलदेवसिंह मुजाल्दा ने बताया कि घटना देररात की है। राजेंद्र मालवीय ने नानेश चौधरी, विक्की और आकाश के खिलाफ शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।