
क्या है मामला
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित बिजूरी थाना पुलिस पर आरोप है कि ANUPPUR POLICE ने अनाधिकृत तौर पर एक युवक मिलहु केवट (MILHU KEVAT) को हिरासत (CUSTODY) में लिया और बेरहमी से पीटा जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। TI महेंद्र सिंह ने घायल युवक का इलाज भी कराया परंतु उसकी मौत (DEATH) हो गई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को युवक के अंतिम संस्कार के लिए पैसे दिए और कुछ किराने का सामान देकर मामला रफादफा करना चाहा।
आरोप है कि पीड़ित परिवार ने जब न्याय की मांग की तो जांच में भी लीपापोती कर दी गई। अब पीड़ित परिवार भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने आकर डट गए हैं। उनका कहना है कि यदि यहां भी उन्हे न्याय नहीं मिला तो वो आमरण अनशन शुरू कर देंगे।