
जानकारी के मुताबिक एमपी 15 एमएफ 0001 नंबर वाली विधायक की कार और मृतकों की बाइक की इंदौर-भोपाल हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार की गति बहुत तेज थी जिसके चलते कार सामने से आ रही बाइक में टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची सोनकच्छ पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं विधायक पक्ष की ओर से कहा गया है कि हादसे के वक्त उनके परिजन गाड़ी लेकर इंदौर जा रहे थे।