BJP विधायक की CAR की टक्कर से 2 युवकों की मौत | MP NEWS

भोपाल। सागर से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन की कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इंदौर-भोपाल रोड पर सोनकच्छ थाना क्षेत्र के अगेरा गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त विधायक शैलेंद्र जैन गाड़ी में सवार नहीं थे। बताया गया है कि हादसे के वक्त विधायक की कार सामान्य से बहुत तेज स्वीड से दौड़ रही थी। दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक एमपी 15 एमएफ 0001 नंबर वाली विधायक की कार और मृतकों की बाइक की इंदौर-भोपाल हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार की गति बहुत तेज थी जिसके चलते कार सामने से आ रही बाइक में टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची सोनकच्छ पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं विधायक पक्ष की ओर से कहा गया है कि हादसे के वक्त उनके परिजन गाड़ी लेकर इंदौर जा रहे थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });