
बुधवार को ही एकात्म यात्रा आगर पहुंची थी लेकिन इसके ध्वज को लेकर दोनों नेताओं में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गालियां दीं और धक्का-मुक्की की। नेता जी को भिड़ते देख उनके समर्थक भी आपस में उलझ गए। समर्थकों के बीच जमकर लात-घूसे चले और मारपीट हुई। करीब 15 मिनट तक वहां अफरा तफरी मची रही।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस और पार्टी के वरिष्ठ नेता आगे आए और मामले को शांत कराया। मामला खत्म होने के बाद अब सांसद-विधायक एक-दूसरे पर मंत्री बनने, चुनाव लड़ने और मारपीट, गाली-गलौच के आरोप लगा रहे हैं। इस विवाद को देखते हुए ध्वज को यात्रा में लेकर चलने के बजाय रथ में रखना पड़ा।
आगर जिले में आज एकात्म यात्रा के दौरान भाजपा सांसद मनोहर ऊंटवाल व आगर विधायक गोपालपरमार के बीच आपसी मारपीट हुई, यात्रा के ध्वज उठाने को लेकर विवाद की बात सामने आई।ऊंटवाल बोल रहे है कि संगठन ने वाल्मीकि दम्पति को ध्वज दण्ड पकड़ने के निर्देश दिए है pic.twitter.com/2jmPt2P3LC— Dr. Anand Rai (@anandrai177) January 17, 2018