
दरअसल, धामनोद नगर परिषद अध्यक्ष पद के बीजेपी से उम्मीदवार दिनेश शर्मा गुलझरा वार्ड में चुनाव प्रचार कर रहे थे इसी दौरान नाराज मतदाता परसराम पाटीदार ने उन्हें जूतों की माला पहना दी। मतदाता परसराम पाटीदार बीजेपी समर्थित मतदाता हैं और धामनोद में पिछली बार बीजेपी की नगर परिषद होने के बावजूद उनके वार्ड की जल समस्या हल नहीं हो पाई थी, इसी कारण वे नाराज हैं।
उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश शर्मा को जूतों की माला पहनाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। इस मामले में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश शर्मा का कहना है कि परसराम पाटीदार की नाराजगी जल्द दूर कर देंगे और उनकी जो भी समस्या है उसका जल्दी ही निदान किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के धार जिले में भाजपा के कट्टर मतदाता ने नाराज होकर भाजपा प्रत्याशी को जूतों की माला पहनाई। pic.twitter.com/ItIKLVyF5M— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) January 7, 2018