
SPAKS MOTIVE
सपाक्स सरंक्षक डॉ अंनत दुबे ने संकल्प से सिद्धि के नवभारत निर्माण अभियान के जातिवाद और संप्रदायवाद हटाओ के मार्गदर्शी नारे के तहत नागरिकों, कर्मचारियों, अधिकारियो की जबाबदेही तय करने को सपाक्स का असली मकसद निरूपित किया। आरक्षण को तार्किक और समय की मांग के अनुरूप आरक्षित वर्गों के असली जरूरतमंद निचले तबके तक आरक्षित सुविधाओं, सब्सिडी का लाभ दिलाने की मुहिम चलाने का संकल्प दोहराया।
सपाक्स का मुख्य उद्देश्य सरकारी नौकरियों मे एवं पदोन्नति मे आरक्षण को समाप्त कराना है। झूठे दलित एक्ट प्रकरणों की बढ़ती संख्या देखते हुये हरिजन एक्ट को तर्क संगत बनाते हुये समान नागरिक कानूनों का निर्माण कराना हैं। आदिवासी और हरिजन वर्ग के आरक्षण के प्रावधानों में पिछड़ा वर्ग के जैसे आय सीमा की बंदिश लगाते हुये क्रीमीलेयर का प्रावधान लागू कराने स्पाक्स संघर्षरत हैं। विद्यार्थियों और युवाओं में भी आयुसीमा, परीक्षा में अंको, फीस, चयन मापदंडों, उम्र के मापदंडों में कदम कदम पर होते भेदभाव को समाप्त कराने सपाक्स के कार्यकर्ता संघर्षरत हैं।
WHY ORGANIZED SPAKS
जिला नोडल आरती सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश मे सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर उच्च न्यायालय के 30 अप्रैल 2016 के ऐतिहासिक फैसले के बाद जिसमे पदोन्नति मे आरक्षण को गैर संवैधानिक मानते हुये समाप्त कर दिया गया था, के बाद एक विशेष वर्ग (SC/ST) के पक्ष मे खुलकर यह बयान दिया गया कि कोई माई का लाल आरक्षण एवं पदोन्नति मे आरक्षण को समाप्त नही कर सकता। ऐसे बयानों ने सपाक्स वर्ग को आहत और अपमानित किया और प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में 10 मई 2016 को याचिका दायर कर दी, और वकीलों की फीस देने के लिये कैबिनेट से साढ़े चार करोड़ रुपये स्वीकृत किया।
संवैधानिक समानता की बात नकारने वाली प्रदेश सरकार ने वोट की राजनीति के चलते ये सब किया और डेढ़ साल से केस की सुनवाई के लिये तारीख पर तारीख मिलती जा रही है। सरकार मंहगे वकीलों की फीस देकर जनता के करों के सरकारी धन का अपव्यय कर विकास कार्यो की अवहेलना कर रही हैं। प्रदेश के कर्मचारियों की पदोंन्नति तक रुक गई है जिससे सभी वर्ग के कर्मचारी के हितो का नुकसान हो रहा हैं, सरकार ने प्रकरण को कोर्ट में ले जाकर समाज को फिर जातिवाद में बांटने का दुष्चक्र फैला दिया हैं।
STRENGTH OF ORGANIZATION
आरके अवस्थी का कहना था कि सपाक्स ने प्रदेश मे सपाक्स समाज,युवा इकाई, छात्र इकाई, महिला इकाई का गठन कर सड़क पर उतर कर आंदोलन, सभा, रैली के माध्यम से समाज के प्रबुद्ध जन, सामाजिक संगठन, युवा, छात्र, महिला को आगे कर ये लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है और ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालयों मे सभा रैली कर जनमानस को इस अन्याय अत्याचार करने वाली सरकार को सबक सिखाकर जातिवाद को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आव्हान किया हैं।