
वो लगातार हाउसफुल जा रही है और महज दो दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ और दूसरे दिन 32 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले बुधवार को फिल्म का पेड प्रीव्यू रखा गया था, जिसका कलेक्शन करीब 5 करोड़ रुपए रहा था। यानी कि फिल्म अब तक इंडिया में 56 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म को चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में रिलीज नहीं किया गया। इन राज्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल की गई है। इसके अलावा, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब सहित कई अन्य शहरों में पहले दिन करणी सेना के प्रदर्शन के चलते कई शो रद्द हुए थे लेकिन अब वहां भी फिल्म हाउसफुल हो गई है।