राजपूत करणी की किसी को फिक्र नहीं, हाउसफुल जा रही है फिल्म 'पद्मावत' | BOLLYWOOD NEWS

नई दिल्ली। श्रीराजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने आमजन में दहशत पैदा करने वाले कई बयान दिए थे। यहां तक कि यह भी कहा गया कि जनता कर्फ्यू लगेगा और जो भी फिल्म देखने जाए वो बीमा कराकर जाए, परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। 

वो लगातार हाउसफुल जा रही है और महज दो दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ और दूसरे दिन 32 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले बुधवार को फिल्म का पेड प्रीव्यू रखा गया था, जिसका कलेक्शन करीब 5 करोड़ रुपए रहा था। यानी कि फिल्म अब तक इंडिया में 56 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। 

फिल्म को चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में रिलीज नहीं किया गया। इन राज्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल की गई है। इसके अलावा, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब सहित कई अन्य शहरों में पहले दिन करणी सेना के प्रदर्शन के चलते कई शो रद्द हुए थे लेकिन अब वहां भी फिल्म हाउसफुल हो गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });