
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आॅफीसियल्स की ओर से बताया गया है कि शाहरुख खान को एक नोटिस, बेनामी प्रॉपर्टी के लिए बनाए गए PBPT एक्ट के तहत भेजा गया है। यह नोटिस इस एक्ट के सेक्शन 24 के तहत भेजा गया। जिस हिसाब से अगले 90 दिनों में नोटिस का जवाब मांगा गया है। इस प्रॉपर्टी के मार्केट रेट और दर्ज दाम में अच्छा खासा फर्क है। यहां बता दें कि शाहरुख ने यहीं पिछले साल अपने बर्थ डे में पूरे बॉलिवुड को बुलाया था।
ताजा मिली सूचना के अनुसार, शाहरुख की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट और आईपीएल फ्रैंचाइज केकेआर सीईओ को यह नोटिस 24 जनवरी को ही भेज दिया गया था। मगर इस पर किसी भी तरह का जवाब फिलहाल नहीं दिया गया है। शाहरुख पर खेती करने के लिए खेतीहर जमीन लेकर उस पर आलीशान फार्महाउस बनाने का मामला बन रहा है।