
36kmpl होगा इसका माइलेज
बजाज Qute का माइलेज जबरदस्त होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार एक लीटर पेट्रोल में 36 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देगी। इस कार में 216cc का पेट्रोल इंजन होगा। कार की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की होगी। ये भी माना जा रहा है कि ये कार CNG और LPG के साथ भी रन करेगी। इसमें स्पीड और पिकअप को मेंटेन करने के लिए इसमें 5 गियरबॉक्स होंगे।
ऐसे होंगे अन्य फीचर्स
इसमें दूसरी हैचबैक कार की तरह चार दरवाजे होंगे। कार में चार लोगों के बैठने की स्पेस होगी। इसकी लंबाई 2752mm, चौड़ाई 1312mm, ऊंचाई 652mm और व्हीलबेस 1925mm है। इसमें 3.5 मीटर का टर्निंग सर्कल रेडियस है। इसकी खास बात है कि स्पेस कम होने की वजह से पार्किंग की प्रॉब्लम नहीं होगी। कार का वजन 450 किलोग्राम के करीब होगा। कंपनी ने जब इस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था उस वक्त इसका नाम बजाज RE60 था।