
घटना नर्मदा के राजपिपला में आदिवासी सम्मेलन स्थल की है। यहां मुख्य अतिथि गुजरात सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री गनपत वसावा थे। आदिवासियों ने ना सिर्फ गनपत वसावा के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि उनकी गाड़ी पर जमकर पत्थर भी बरसाए। बता दें कि गनपत वसावा को आदिवासी नेता के तौर पर जाना जाता है। नारेबाजी होने के चलते मंत्री जी कार्यक्रम का मंच छोड़कर जाना पड़ा।
इसलिए नाराज है आदिवासी समाज
गुजरात सरकार बरडा जाति के लोगों को आदिवासी समाज में शामिल कर रही है और इसी वजह से आदिवासी लोग गुजरात की बीजेपी सरकार से खफा हैं। इसी गुस्से को प्रदर्शित करते हुए आदिवासियों ने गनपत वसावा के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
राजपिपला: मंत्री गणपत वसावा पर हुआ हमला।सम्मेलन के दौरान आदिवासियों ने किया पथराव।— Janak Dave (@dave_janak) January 14, 2018
आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करने गए थे वसावा।
वसावा आदिवासी नेता है और आदिजाती विकास मंत्री भी है।
जमीन से जुड़ी आदिवासियों की समस्याएं लंबित है जिसका हल नही होने से आदिवासियों का गुस्सा फूटा। pic.twitter.com/wv9wNvtsgK