
भोपाल पुलिस के आईजी योगेश चौधरी ने बताया कि, " भोपाल के ज्योति टॉकीज पर करणी सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. तभी वे हिंसक हो उठे. उन्होंने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और MP 04 HC 9653 क्रमांक की मारुति स्विफ्ट कार में आग लगा दी। यह कार उनके ही एक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह चौहान की थी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के अलावा हिंदू जागरण मंच के प्रदर्शनकारी भी मौजूद थे। उन्होंने आगजनी करने के पहले बीजेपी नेता और मंत्रियों के पोस्टर्स भी फाड़ दिए।
नेताओं के पोस्टर बचा रही थी पुलिस
जिस समय यह सारा घटनाक्रम हुआ पुलिस पार्टी मौके पर मौजूद थी परंतु बजाए उपद्रवियों को नियंत्रित करने के, पुलिस भाजपा नेताओं के फटे हुए पोस्टर लोगों के पैरों में आने से बचाने की कोशिश कर रही थी। हिंसा फैलाने के मामले में पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारी फिल्म को ना दिखाए जाने की मांग कर रहे हैं।