ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो DUBBING ARTIST के रूप में करियर बना सकते हैं। डबिंग आर्टिस्ट बनने के लिए किसी खास तरह का कोर्स करने की जरूरत नहीं होती है। बल्कि आवाज और भाषा पर अच्छी होनी चाहिए। इन दिनों TV और RADIO के साथ ही कार्टून कैरेक्टर्स, FILM हो या कोई विज्ञापनों के लिए डबिंग आर्टिस्ट की मांग काफी बढ़ रही है। बातौर डबिंग आर्टिस्ट आपकी शुरुआत 15 से 20 हजार रुपये से होगी लेकिन एक्सपीरिंयस के साथ आप सैलरी लाखों में पहुंच जाती है।
बतौर डबिंग आर्टिस्ट करियर बनाने के लिए कोर्स भी शुरू हो चुके हैं। इन कोर्सेज में 10वीं के बाद भी एडमिशन लिया सकता है। इसमें तीन से छह महीने डिप्लोमा कोर्स करके भी इस क्षेत्र में उतरा जा सकता है। प्रोडक्शन हाउस, आकाशवाणी, विभिन्न टीवी चैनल्स, एफएम, रेडियो, विज्ञापनों, डॉक्युमेंट्री फिल्में, फिल्म, एनिमेशन वल्र्ड, ऑनलाइन एजुकेशन, मोबाइल में कॉलरट्यून की डबिंग में भी डब आर्टिस्ट की खूब डिमांड है।
प्रमुख संस्थान इन प्रमुख संस्थानों में सर्टिफिकेट और डिप्लेामा कोर्स इन वॉयस ओवर एंड डबिंग जैसे कोर्स भी कराए जा रहे हैं। जिनमें:
जेवियर इंस्टीट्यूटऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई
लाइववायर्स (करियर इंस्टीट्यूटइन ब्रॉडकास्टिंगएंड फिल्म), मुंबई
ईएमडीआईइंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन,मुंबई
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
आइसोम्सबीएजीफिल्म्स, नोएडा
द वॉयस स्कूल, मुंबई
एकेडमी ऑफ रेडियो मैनेजमेंट, नई दिल्ली
डिजायर्स एंड डेस्टिनेशंस, मुंबई