CM नीतीश कुमार पर युवक ने काला मफलर फैंका, 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड | NATIONAL NEWS

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में शनिवार को एक बार फिर चूक सामने आयी। बेगूसराय में एक युवक सीएम की सुरक्षा को भेदते हुए उनके करीब पहुंच गया और सीएम पर काला मफलर फेंकने का प्रयास किया। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद एसपी ने 11 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें एक थानेदार भी है। 

सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय के बलिया प्रखंड मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम का भाषण सुनने आये एक युवक कड़ी सुरक्षा घेरे को तोड़कर मंच की ओर छलांग लगा दिया। छलांग लगाने वाला युवक साहेब पुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी निवासी अजय शर्मा के पुत्र अजीत कुमार (22) बताया जाता है। सीएम जब अपना भाषण देकर मंच पर बैठे थे उसी समय युवक मंच पर छलांग लगा दिया। वे एक काला मफलर सीएम की ओर फेंका। सीएम कुछ समझ पाते इससे पहले सुरक्षाकर्मी युवक को अपनी हिरासत में ले लिए। 

पुलिस हिरासत में युवक ने बताया कि वो कर्ज से तंग आकर मुख्यमंत्री से सहायता की मांग को लेकर मंच की ओर गया था और सीएम का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मफलर उनकी ओर फेंका था। पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है। जिले के पुलिस कप्तान सीएम सुरक्षा ने 11 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। जिन पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है उनमें एक सब इंस्पेक्टर और दस प्रशिक्षु सिपाही शामिल हैं।

एसपी आदित्य कुमार ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए कार्रवाई की है। इसके साथ ही एसपी ने बलिया डीएसपी व एसडीओ, बखरी डीएसपी और एक मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण की मांग की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });