![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhNIdJM5yBqLeGo-0eN8vhXmU7K3c5sleAnJsms2h9aMjvIJADtMdzDQwuwMfH9MVpyM0H6_vws6nX5ABv7VLcNLfLiYp0CpUhpVuzypfGXFI_vhGvWV7lJusSl-hDTSpRO6ZCl3BqWs7E/s1600/55.png)
कलेक्टर भोपाल ने लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अनुसूचित एवं जनजाति के बैकलॉग पदों की जानकारी, छात्रवृति योजना, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन आदि के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने खाद्य अधिकारी को कहा कि शीघ्र ही गैस गोदामों की जांच कर जानकारी उपलब्ध कराएं। राजस्व अधिकारियों से विवादित प्रकरण, नामांतरण, सीमांकन आदि के लम्बित प्रकरण निराकृत करने को कहा। कलेक्टर ने एकात्म यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।