
जानकारी के अनुसार ट्रेन नर्स ने BHEL KASTURBA NURSING COLLEGE से BSC नर्सिंग की डिग्री की थी। डिग्री के बाद यह युवती BHEL कस्तूरबा अस्पताल में बीते 28 नवम्बर 2017 से INTERNSHIP कर रही थी। नर्स द्वारा तीन महीने की छुट्टी पर रहने की वजह से डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने उसको इंटर्नशिप सर्टीफिकेट देने से मना कर दिया था। सर्टीफिकेट बनाने की बात को लेकर डॉक्टर द्वारा नर्स पर सेक्स करने का दबाव बनाया जा रहा था।
गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया कि नर्स ने अपनी शिकायत में बनाया था कि डॉ. गुप्ता उसको वॉट्स ऐप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था। युवती का आरोप है कि डॉ. गुप्ता उसे अपने साथ बाहर घूमने जाने की बात कहता रहता था। वह अपने कैबिन में युवती को अकेला बुलाकर उसके शरीर का स्पर्श बुरी नियत से किया करता था।
युवती का आरोप है कि बीते कई दिनों से डॉ. गुप्ता की अश्लील छेड़छाड़ की हरकतें काफी ज्यादा बढ़ गई थी। वह बार-बार युवती पर सेक्स करने का दबाव बना रहा था। इस बात से परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायती आवेदन सौंपा था। जांच के आधार पर आरोपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़ करने की धारा 354 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी डॉ. गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Madhya Pradesh: Chief medical officer of Bhopal's Kasturba Hospital arrested for allegedly molesting a nursing course student in the hospital premises; Case registered | ani
Madhya Pradesh: Chief medical officer of Bhopal's Kasturba Hospital arrested for allegedly molesting a nursing course student in the hospital premises; Case registered | ani