![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhGeiRFyHvr7nzNu5OfklotbJXzYs18n4ZM28oIAguz1Ir-nZN7moBZAXiiJoFOSfTvqFLvH0OCj9pP3Qt5U9MjU6OQCtnHyfJPsK9fdwiMmtm3ekIBpwSVzKHutLZvYKdKLdikGZOCl48/s1600/55.png)
मेलबर्न की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 120 रन बनाए। जवाब में 19.5 ओवर के बाद सिडनी का स्कोर सात विकेट पर 118 रन था। आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी। कप्तान एमी सैटर्थवेट की गेंद को सारा एली ने शॉर्ट फानल लेग की ओर खेला। इस पर उन्होंने एक रन पूरा किया कि थ्रो विकेटकीपर एमा इंग्लिश के पास आया। एमा ने मैच जीता हुआ समझ कर गेंद को हवा में उछाल दिया। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने दूसरा रन पूरा कर लिया।
अंपायरों ने स्पष्ट कर दिया कि गेंद उस वक्त डेड नहीं थी और दूसरा रन मान्य होगा। इससे मैच टाई हो गया और मेलबर्न के खिलाड़ियों की खुशियां पल भर में गायब हो गई। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें मेलबर्न ने जीत हासिल कर ली। उन्होंने अंपायरों से विरोध भी जताया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।