
उसकी शातिर चाल कामयाब हो जाती लेकिन उसी वक्त टॉयलेट के पास से गुजर रहे एक टीचर ने पीड़ित की आवाज सुनी। टीचर ने तुरंत दरवाजा खोला, तो छात्र खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र के बयान के आधार पर आरोपी छात्रा की पहचान कर ली गई।
पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार को दिए बयान में पीड़ित छात्र ने बताया, 'स्कूल में प्रेयर होने जा रहा था। मैंने क्लास में अपना बैग रखा और प्रेयर में जाने लगा। तभी दीदी मुझे जबरदस्ती घसीटकर टॉयलेट में ले गई। मुझे चाकू मारते हुए वह कह रही थी कि तुम को जान से मार दूंगी। जबतक तुम मरोगे नहीं, स्कूल में छुट्टी कैसे होगी।