
अंडरकवर रिपोर्टर ने बीबीसी न्यूज़नाइट को बताया कि केवल पुरुषों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के लिए होस्टेस के रूप में 130 महिलाओं को काम पर रखा गया था। मैडिसन ने बताया कि उस दौरान वहां उन्हें कई बार ग़लत तरीके से छुआ गया। उन्होंने बीबीसी को बताया, "इसे बता पाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने बताया, "मेरी स्कर्ट के नीचे, पीठ, कुल्हे, पेट, बांह और कमर पर ग़लत तरीके से छुआ गया." आयोजकों ने न्यूज़नाइट को बताया कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं।
मैरेज के अनुसार इस आयोजन में काम करने वाली 130 महिलाओं से सेक्सी पहनावे के साथ ही काली हिल्स और अंडरवियर समान रंग के पहनने को कहा गया था। उनसे यह भी कहा गया था कि इस दौरान हमारे शराब पीने की भी छूट थी। इतना ही नहीं इन लोगों को घर वापस जाने के लिए 175 पौंड (करीब 15,907 रुपये) टैक्सी शुल्क के तौर पर दिए गए।
ब्रिटिश सरकार की ओर से आये बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस आयोजन के दौरान हुई इस घटना से आहत हैं। हालांकि प्रवक्ता ने कहा कि इस आयोजन में उन्हें भी नहीं बुलाया गया था। महिला और समानता समिति के अध्यक्ष मारिया मिलर ने बीबीसी से कहा कि यह मामला चिंता का कारण है लेकिन साथ ही सवाल किया कि क्या इस मामले से जुड़े क़ानून इतने सख़्त हैं। लेबर पार्टी की महिला सांसद जेस फ़िलिप्स ने बीबीसी से कहा, "अमीर पुरुषों के एक समूह के मनोरंजन के लिए महिलाओं को काम पर रखा जाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इस बीच स्कॉटलैंड की प्रधानमंत्री निकोला स्टर्जन ने इस अस्वीकार्य व्यवहार को उजागर करने वाली महिला पत्रकार के क़दम को साहसिक बताया है.