
छात्रों ने नहीं मानी चोरी करने की बात
दरअसल, बरूटा स्कूल के एक छात्र का 200 रुपये चोरी हो गया। जिसकी शिकायत उसने प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल कक्षा में आयी और सभी छात्रों से चोरी के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी छात्र ने चोरी की बात नहीं मानी। तब प्रिंसिपल ने एक मोमबत्ती जला कर सभी छात्र से कहा कि जिसने चोरी किया है, उसका हाथ जल जाएगा, जिसने चोरी नहीं की उसका हाथ नहीं जलेगा।
मासूम से जलती मोमबत्ती पर रखवाया हाथ
वहीं, सभी छात्र बारी-बारी से जलती मोमबत्ती पर हाथ रखें। प्रिंसिपल के डर से सभी छात्रों ने जलती मोमबत्ती पर हाथ रखा। जिसमें सात छात्र के हाथ जल गए हैं। इधर इस मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि उनकी मंशा गलत नहीं थी, सिर्फ छात्रों में चोरी के प्रति भय दिखाना था, यह गलत आदत है।