भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी प्राचार्यों ने कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर निवेदन किया है। उल्लेखनीय है कि एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर इसके लिए ₹1025 शुल्क अदा करना पड़ रहा है। हम पूरा पत्र जैसा का तैसा प्रकाशित कर रहे हैं:-
प्रति, माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल - द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला बालाघाट।
महोदय जी, सविनय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म0प्र0 भोपाल द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु त्रुटि संसोधन घोषणा पत्रे अपलोड करने हेतु 1025 रुपये एमपी आनलाइन के माध्यम से लिए जा रहे है. 1025 रुपये एमपी आनलाइन के माध्यम से जमा करने पर ही छात्र/छात्राओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड हो रहे है, जिसके कारण विद्यालय एवं छात्र/छात्राओं एवं पालको पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड रहा है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल HOO भोपाल द्वारा घोषणा पत्र अपलोड करने एवं 1025 रूयपे शुल्क जमा करने के संबंध में न कोई विज्ञप्ति न कोई आदेश जारी किया न ही समय पर लिंक खोली गई । अचानक 1025 रुपये एमपी आनलाइन के माध्यम से लिए जाने से विद्यालय प्रशासन को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसी तरह बोर्ड हर कार्य के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से पोर्टल चार्ज लिया जाता है, निवेदन है कि प्रचार्य लागिन पर बोर्ड के समस्त कार्य निशुल्क प्रदान किए जाए ताकि संस्था एवं छात्रों पर अतिरिक्त भार न आवे एवं गुण्वत्ता युक्त कार्य हो सके।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।