
विवादों से घिरी फिल्म के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा, "हर चीज का वक्त आता है. फिल्म के बारे में हर तरफ बात हो रही है. लोगों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिले हैं, जो कि काबिल ए तारीफ है. मैं इस वक्त बहुत इमोशन और उत्साहित हूं. कई विवाद झेलने के बाद फिल्म रिलीज हो पाई है इसलिए अब जश्न मनाने का समय आ गया है। फिल्म के बिज़नस को लेकर दीपिका ने कहा कि उन्हें यकीन है कि 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा, और लोगों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी।
वहीँ रणवीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मुझे अपने परफ़ॉर्मेंस पर मिली प्रतिक्रिया से खुशी हो रही है। आप सभी की प्रशंसा के लिए मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। संजय सर ने मुझे एक ऐसे किरदार निभाने का गिफ्ट दिया जिसे मैं ताउम्र नहीं भूल सकता हूं। सर,आज बतौर कलाकार मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे आप ही हैं। सर आई लव यू।'