सीएम शिवराज सिंह ने पंचायत सचिवों को बुलाया | EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र पंचायत सचिव संगठन की ओर से जानकारी मिल रही है कि सीएम हाउस में पंचायत सचिव संगठन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह 31 जनवरी को होगा। इसमें समस्त इकाइयों के 4000 पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव विशिष्ठ अतिथि, विश्वास सारंग राज्यमंत्री एवम पंचायत सचिव संगठन के मार्गदर्शक रामपाल सिंह लोकनिर्माण मंत्री एवं मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी विशेष अतिथि होंगे।

सम्मेलन मुख़्यमंत्री निवास में शाम 04 बजे शुरू होगा, उक्ताशय की जानकारी देते हुए पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि पंचायत सचिवों की बहुप्रतीक्षित मांग छटवां वेतनमान पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवम पंचायत मंत्री पंडित गोपाल भार्गव जी की मुहर लग चुकी है, मुख़्यमंत्री निवास में मुख़्यमंत्री पंचायत सचिवो से सीधा संवाद करेंगे, पंचायत राज व्यवस्था में आ रही बाधाओं एवम अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण के विषय मे पंचायत सचिव मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधे बात करेंगे अपनी मांगे रखेंगे, जिनका निराकरण मुख़्यमंत्री द्वारा तुरंत किये जायेंगे। 

31 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत सचिवो को छटवां वेतनमान की शौगात दी जाएगी, वही पंचायत सचिव संगठन द्वारा शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिए जाने के साथ अनुकंपा में संसोधन, धारा 92 की विसंगतियां दूर करने, 100% पंचायत सचिवों को छीने हुए  वित्तीय प्राभार दिए जाने, 09 अगस्त 2017 को जारी गजट नोटिफिकेशन निरस्त करने, सेवाकाल की गड़ना नियुक्ति दिनाँक से करने,मातृत्व पितृत्व एवम चिकित्सा अवकाश, चिकित्शा भत्ता, ग्रेज्युटी, अंसदाई पेंशन का लाभ आदेश दिनाँक से दिए जाने सहित अपनी सभी मांगे रखी जायेंगी, जिनके त्वरित निराकरण मुख़्यमंत्री द्वारा किये जाने की संभावना है।

पंचायत सचिवों की मांगों पर म.प्र.पंचायत सचिव संगठन की पहल पर उदारता बरतने वाले मुख़्यमंत्री,पंचायत मंत्री और आमंत्रित अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।
म.प्र. पंचायत सचिव संगठन द्वारा संगठन के 313 ब्लाक इकाइयों की कार्यकारिणियाँ, 51 जिला कार्यकारणीया, 10 संभाग कार्यकरिणीया और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को ही आमांत्रित किया गया है।
म.प्र.पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, प्रदेश मीडिया प्राभारी के.के.साहू, प्रदेश संगठन मंत्री विमलेश शर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, राजेन्द्र चौधरी,रामलाल पुसाम, होसंगाबाद संभाग अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जबलपुर संभाग अध्यक्ष मनीष मिश्रा, अनुशासन समिति सदस्य निर्मल बघेल सहित प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश के पंचायत सचिवों से अपील की गई है कि सचिव संगठन की एकता और संगठन के प्रति निस्ठा के कारण ही आज लंबे संघर्स और इम्तिहान के बाद हम लोग मंजिल के निकट पहुँचे है, साथियो जिसे हम 31 जनवरी को पार कर लेंगे, आप सभी पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!