
ये फोटो मालाबार हिल्स में हुए पानी फाउंडेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं। इसी इवेंट में रीना और किरण की खास केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया और मीडियावालों के सामने मिलकर पोज भी दिए। इससे पहले भी रीना के बर्थडे पर पूरी खान फैमिली साथ दिखी थी। आमिर के दोनों बच्चे इरा और जुनैद के साथ भी किरण की केमिस्ट्री काफी अच्छी है।
16 साल की शादी के बाद लिया था तलाक...
बता दें कि 16 साल की शादी के बाद आमिर और रीना ने साल 2002 में तलाक ले लिया था। लेकिन दोनों की दोस्ती आज भी कायम है। साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी कर ली थी। किरण और आमिर की शादी को 13 साल हो गए हैं। किरण और आमिर का एक बेटा आजाद है।