
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पास वर्ष 2017 तक 64584 बिलियन डॉलर की पूंजी थी। सूची में अगला स्थान चीन देश का है जिसके पास 24803 बिलियन डॉलर की पूंजी और तीसरे पर जापान जिसकी 19522 बिलियन डॉलर की पूंजी है। कुल पूंजी का मतलब होता है कि हर एक देश या शहर में सभी व्यक्तियों की निजी पूंजी। इसमें उनकी सभी परिसंपत्तियां (प्रॉपर्टी, नकदी, इक्विटी, बिजनेस पर होने वाला लाभ) शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट में दिये गये आंकड़ों से सराकरी फंड बाहर किये हुए हैं।
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर यूनाइटिड किंगडम (9919 बिलियन डॉलर), पांचवे पर जर्मनी (9660 बिलियन डॉलर), सातवें पर फ्रांस (6649 बिलियन डॉलर), आठवें पर कनाडा (6393 बिलियन डॉलर), नौवें पर ऑस्ट्रोलिया (6142 बिलियन डॉलर) और दसवें पर इटली (4276 बिलियन डॉलर) की संपत्ति के साथ शामिल हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर वर्ष 2017 में भारत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला देश रहा है। इसकी पूंजी वर्ष 2016 के 6584 बिलियन डॉलर से बढ़कर वर्ष 2017 में 8230 बिलिनय डॉलर हो गई है, जो कि 25 फीसद की ग्रोथ है।