
यह किसी दूसरी Duo कम्युनिकेशन की तरह ही काम करती है। इतना ही नहीं, जिनके पास यह एप नहीं हैं, वह चाहें तो भविष्य में कॉलिंग को बंद भी कर सकते हैं। लेकिन, फिलहाल यह सुविधा कुछ ANDROID यूजर्स के लिए है। I PHONE यूजर्स सिर्फ उन्हीं लोगों को कॉल कर सकते हैं, जिन्होंने यह एप DOWNLOAD किया हुआ है। गूगल ने एक एंड्रॉयड फीचर की मदद से डुओ वॉइस और वीडियो एप में यह सुविधा उपलब्ध कराई है।
उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले वक्त में यह फीचर सभी के लिए पेश किया जाए। एप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए गूगल की तरफ से यह कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि इस फीचर के बारे में फिलहाल अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।